Maharajganj

विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने किया भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण, दिए निर्देश


 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत से शनिवार को डीएम सत्येंद्र कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता ने भारत-नेपाल सीमा पर तैनात उड़नदस्ता और स्टैटिक टीमों का निरीक्षण किया और की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त आपराधिक तत्त्वों पर अंकुश लगाने के लिए एस.एस.बी. और नेपाल पुलिस के अधिकारियों से भी चर्चा की। डीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है इसलिए सभी लोग पूरी तत्परता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें और अराजक तत्वों से कठोरता के साथ निपटें। एफएसटी और एसएसटी टीमों को भी अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए चौकन्ना रहने का निर्देश दिया। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया की आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आज मेरे और जिलाधिकारी के द्वारा भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण किया गया है यहां पर हमारे फ्लाइंग स्क्वायड स्केटिंग सर्विलांस की टीमें हैं वह लगातार 24 घंटे चेक कर रहे हैं यह देखा गया है कि चेकिंग समुचित हो रही है कि नहीं हो रही है इसके अलावा किसी भी अपराधी के आगमन को रोकने के लिए यहां एसएसबी, नेपाल पुलिस से भी बात की गई है। इस प्रकार की यह हम लोगों की रूटीन विजिट थी सभी जगह फोर्स लगाए गए हैं पुलिस बल तैनात है चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जाएगा

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज